Mumbai: Policeman caught accepting Rs 18,000 bribe

28000 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा पुलिसकर्मी, मामला दर्ज नहीं करने के लिए मांगे थे पैसे

28000 रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा पुलिसकर्मी, मामला दर्ज नहीं करने ! Mumbai: Policeman caught accepting Rs 18,000 bribe

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: January 28, 2022 4:21 pm IST

मुंबई: Policeman caught भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने एक सहायक पुलिस निरीक्षक और एक अन्य व्यक्ति को बृहस्पतिवार रात एक व्यक्ति से 18,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस कर्मी ने एक मामले के संबंध में उसके रिश्तेदार के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने का वादा किया था।

Read More: भारतीय सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट क्रैश, बाल-बाल बचे दो पायलट, ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा 

Policeman caught उन्होंने बताया कि डोंगरी थाने के एपीआई संजीव निंबालकर (50) और एक अन्य व्यक्ति मोहम्मद अली वली मंसूरी (41) को बृहस्पतिवार रात रिश्वत लेते पकड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘ इससे पहले, पुलिस ने कुछ पर्चियां बरामद होने के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। इन पर्चियों पर ‘मटका’ जुए की संख्या का उल्लेख था। मामले की जांच कर रहे निंबालकर ने मंसूरी के जरिए संदिग्ध के चचेरे भाई से 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।’’

Read More: ‘सिद्धू मां-बाप-बहन के नहीं हुए तो जनता के क्या होंगे’, NRI बड़ी बहन सुमन तूर ने वीडियो जारी कर लगाए गंभीर आरोप 

उन्होंने बताया कि संदिग्ध के चचेरे भाई ने निंबालकर की रिश्वत की मांग के बारे में ‘एसीबी’ से शिकायत की और फिर एक जाल बिछाया गया। एजेंसी ने मंसूरी को निंबालकर की ओर से रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। मामले की जांच जारी है।

Read More: अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- मुझे दिल्ली से नहीं भरने दी उड़ान, यह भाजपा की साजिश 

 
Flowers