मुंबई: Policeman caught भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने एक सहायक पुलिस निरीक्षक और एक अन्य व्यक्ति को बृहस्पतिवार रात एक व्यक्ति से 18,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस कर्मी ने एक मामले के संबंध में उसके रिश्तेदार के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने का वादा किया था।
Policeman caught उन्होंने बताया कि डोंगरी थाने के एपीआई संजीव निंबालकर (50) और एक अन्य व्यक्ति मोहम्मद अली वली मंसूरी (41) को बृहस्पतिवार रात रिश्वत लेते पकड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘ इससे पहले, पुलिस ने कुछ पर्चियां बरामद होने के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। इन पर्चियों पर ‘मटका’ जुए की संख्या का उल्लेख था। मामले की जांच कर रहे निंबालकर ने मंसूरी के जरिए संदिग्ध के चचेरे भाई से 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।’’
उन्होंने बताया कि संदिग्ध के चचेरे भाई ने निंबालकर की रिश्वत की मांग के बारे में ‘एसीबी’ से शिकायत की और फिर एक जाल बिछाया गया। एजेंसी ने मंसूरी को निंबालकर की ओर से रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। मामले की जांच जारी है।
खबर महाराष्ट्र चुनाव पवार छह
4 hours agoखबर महाराष्ट्र चुनाव पवार पांच
4 hours agoखबर महाराष्ट्र चुनाव पवार चार
4 hours ago