मुंबई : Police summoned Nupur Sharma : मुंबई पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के सिलसिले में 25 जून को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।
यह भी पढ़े : 26 घंटे से जारी है राहुल का रेस्क्यू, सेना, NDRF और SDRF की टीम मौके पर है मौजूद
Police summoned Nupur Sharma : एक टीवी बहस के दौरान पैगंबर के बारे में उनकी टिप्पणियों के बाद इस सप्ताह की शुरुआत में शहर के पायधुनी पुलिस थाने में शर्मा के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। टीवी पर बहस के दौरान उनकी टिप्पणी से एक बड़ा विवाद पैदा हो गया था।
Police summoned Nupur Sharma : अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले में उनका बयान दर्ज करना चाहती थी और उन्हें 25 जून को सुबह 11 बजे जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा गया है। इससे पहले पुलिस ने संबंधित समाचार चैनल से उक्त बहस का वीडियो मांगा था।
ये भी पढ़ें: देश प्रदेश की ताजा और अपडेट खबरें देखने के लिए इस लिंक पर जाएं
भाजपा ने नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था, जबकि वैसी ही टिप्पणियों को ट्वीट करने पर एक अन्य नेता नवीन जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया था।