मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमले के सिलसिले में बढ़ई से पूछताछ की, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं |

मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमले के सिलसिले में बढ़ई से पूछताछ की, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमले के सिलसिले में बढ़ई से पूछताछ की, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

Edited By :  
Modified Date: January 17, 2025 / 06:59 PM IST
,
Published Date: January 17, 2025 6:59 pm IST

मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के सिलसिले में एक बढ़ई से पूछताछ की है, जिसने घटना से दो दिन पहले खान के फ्लैट में काम किया था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति की पहचान वारिस अली सलमानी के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि उसे पूछताछ के लिए बांद्रा थाने ले जाया गया क्योंकि वह उस घुसपैठिए से मिलता-जुलता था, जिसने चोरी के प्रयास के दौरान बृहस्पतिवार तड़के खान (54) पर चाकू से कई वार किए थे।

बृहस्पतिवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज में हमलावर का चेहरा साफ तौर पर दिखाई दिया। वीडियो में देर रात लगभग 2:30 बजे लाल गमछा डाले और एक बैग लिये हमलावर को ‘सतगुरु शरण’ इमारत की छठी मंजिल से सीढ़ियों से नीचे भागते हुए देखा गया, जहां खान रहते हैं।

अधिकारी ने कहा कि सलमानी ने घटना से दो दिन पहले अभिनेता के फ्लैट पर काम किया था।

अधिकारी ने बताया कि काम कराने वाले ठेकेदार ने बढ़ई को हमले के बारे में सूचित किया था।

उन्होंने कहा कि घंटों तक पूछताछ के बाद पुलिस उसे एक अज्ञात स्थान पर ले गई।

एक और अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर बताया कि पूछताछ के लिए बांद्रा थाने में लाए गए व्यक्ति का खान पर हमले से कोई संबंध नहीं है।

खान का लीलावती अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, हमलावर का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 30 से अधिक टीम गठित की गई हैं। अधिकारी ने कहा कि हमलावर की उम्र 35 से 40 साल के बीच बताई जा रही है।

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री (शहरी) योगेश कदम ने कहा कि घटना के पीछे लूटपाट का मकसद था। उन्होंने स्पष्ट किया कि खान पर चाकू से हमले में कोई अंडरवर्ल्ड गिरोह शामिल नहीं था।

चिकित्सकों ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता की गर्दन समेत कई जगहों पर चाकू से वार किए गए थे। लीलावती अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई और उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है।

भाषा जोहेब धीरज

धीरज

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers