बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई पुलिस तीसरे हमलावर की कर रही तलाश

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में मुंबई पुलिस तीसरे हमलावर की कर रही तलाश

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 12:26 AM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 12:26 AM IST

मुंबई, 14 अक्टूबर (भाषा) पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में वांछित तीसरे हमलावर की तलाश में मध्यप्रदेश के उज्जैन और खंडवा में पूजा स्थलों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी पर छह राउंड गोलियां चलाई गईं, जिनमें से दो गोलियां उनकी छाती पर लगीं। यह घटना शनिवार रात 9:15 से 9:30 बजे के बीच निर्मल नगर में बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर हुई।

खंडवा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए हमलावरों ने पूछताछ में बताया है कि वे कुछ धार्मिक स्थलों पर गए थे। उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना है कि फरार होने के दौरान आरोपी फिर से इन स्थानों पर जा सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध हमलावर शिवकुमार गौतम की तलाश में मुंबई पुलिस की तलाश सोमवार को दूसरे दिन भी मध्यप्रदेश में जारी रही और संयुक्त टीम उज्जैन और खंडवा जिलों में पूजा स्थलों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या भागा हुआ शूटर कोई धार्मिक व्यक्ति है, जो इन प्रसिद्ध मंदिरों में आ सकता है, एक पुलिस अधिकारी ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि पुलिस अन्य स्थानों पर भी नजर रख रही है। खंडवा महाराष्ट्र के अमरावती और जलगांव से बहुत दूर नहीं है।

देर शाम उज्जैन के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई से आई टीम अभी भी जिले में है। उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या के एक दिन बाद रविवार को मुंबई पुलिस की एक टीम मध्य प्रदेश पहुंची।

बाबा सिद्दिकी हत्याकांड में पुलिस ने अब तक तीन संदिग्धों-हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23), उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) और पुणे निवासी ‘सह-साजिशकर्ता’ प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध ‘हैंडलर’ मोहम्मद जिशान अख्तर भी मामले में वांछित है।

पुलिस लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक कथित सदस्य द्वारा सिद्दीकी की हत्या की बात स्वीकार करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट की भी जांच कर रही है। पुलिस मामले में अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।

भाषा आशीष संतोष

संतोष