मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू का अधिकारी दो लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया

मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू का अधिकारी दो लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - October 9, 2024 / 10:53 PM IST,
    Updated On - October 9, 2024 / 10:53 PM IST

मुंबई, नौ अक्टूबर (भाषा) मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के निरीक्षक को भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को तमिलनाडु के एक निवेशक से कथित तौर पर दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस अधिकारी की पहचान महेंद्र सावरदेकर (44) के रूप में हुई है, जो ईओडब्ल्यू की एमपीआईडी ​​(महाराष्ट्र जमाकर्ताओं के हितों का संरक्षण) इकाई में तैनात था।

उन्होंने बताया कि तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने ब्लिस इन्वेस्टमेंट नामक कंपनी में 49.44 लाख रुपए का निवेश किया था।

अधिकारी ने बताया कि वित्तीय कंपनी पर कई निवेशकों को धोखा देने का आरोप है और मुंबई में कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तथा इसकी जांच ईओडब्ल्यू द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि मामले के जांच अधिकारी निरीक्षक सावरदेकर ने तमिलनाडु के निवेशक को गवाह के तौर पर बयान दर्ज कराने और संबंधित दस्तावेज जमा कराने के लिए मुंबई बुलाया था।

अधिकारी ने बताया कि सावरदेकर ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से निवेश की गई राशि का 10 प्रतिशत रिश्वत के रूप में मांगा था। उन्होंने बताया कि सावरदेकर का कार्यालय दक्षिण मुंबई के येलो गेट थाने की इमारत में है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को रिश्वत की मांग की पुष्टि होने के बाद एसीबी के अधिकारियों ने येलो गेट थाने की इमारत में शिकायतकर्ता से दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए सावरदेकर को पकड़ लिया।

भाषा आशीष देवेंद्र

देवेंद्र