मुंबई, 14 सितंबर (भाषा) मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने शनिवार को लोगों से आग्रह किया कि अगर उन्हें ईमेल, फोन कॉल या मैसेजिंग ऐप के माध्यम से कोई फर्जी ‘‘गिरफ्तारी नोटिस’’ प्राप्त होता है तो वे पुलिस से संपर्क करें।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘क्या आपको मुंबई पुलिस आयुक्त से गिरफ्तारी का नोटिस मिला है? इसे हमारे संज्ञान में लाएं। मुंबई पुलिस आयुक्त की ओर से प्राप्त किसी भी फर्जी गिरफ्तारी नोटिस पर विश्वास न करें या उसका जवाब न दें।’’
फणसालकर ने कहा कि लोगों को ऐसे धोखेबाजों के झांसे में नहीं आना चाहिए जो इस तरह का संदेश भेजते हैं, बल्कि इसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए। आयुक्त ने ऐसे ही एक नोटिस का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया।
हाल में ऑनलाइन धोखाधड़ी के कई मामले प्रकाश में आए हैं, जहां धोखेबाज पुलिस या कानून लागू करने वाली एजेंसियों के अधिकारी रूप में पेश आते हैं और पैसे ऐंठ लेते हैं।
भाषा आशीष माधव
माधव