मुंबई, 27 अगस्त (भाषा) मुंबई के सांताक्रूज इलाके में रविवार दोपहर एक होटल में आग लग गई, जिसके बाद आठ लोगों को वहां से बचाकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया। एक अग्निशमन अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रभात कॉलोनी स्थित पांच मंजिला गैलेक्सी होटल की दूसरी मंजिल पर आग लगी।
अधिकारी ने कहा, ”यह प्रथम स्तर की आग है। घटना में बचाए गए लोगों को कूपर अस्पताल ले जाया गया है।”
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर चार दमकल गाड़ियां, इतने ही पानी के टैंकर और अन्य सहायता भेजी गई है।
अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
भाषा अभिषेक दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)