मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा) दक्षिण मुंबई स्थित महाराष्ट्र सचिवालय में मंगलवार को उस समय नाटकीय स्थिति उत्पन्न हो गई जब धनगर आरक्षण समर्थक वहां लगाए गए सुरक्षा जाल पर कूद गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि शाम को कम से कम चार लोग मंत्रालय (सचिवालय) की दूसरी मंजिल पर लगे सुरक्षा जाल पर कूद गए।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें मरीन ड्राइव पुलिस थाने ले जाया गया।
उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक प्रकाश शेंडगे के समर्थकों सहित 15 लोगों का एक समूह मंत्रालय परिसर में पहुंचा और नारे लगाने लागा।
उन्होंने बताया कि इसके बाद उनमें से कुछ लोग सुरक्षा जाल पर कूद गए।
भाषा शुभम शफीक
शफीक