मुंबई, 17 सितंबर (भाषा) मुंबई पुलिस ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में सेबी के कार्यालय के बाहर बिना अनुमति के कथित तौर पर प्रदर्शन करने के सिलसिले में कांग्रेस के 13 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की अध्यक्ष माधवी पुरी बुच के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन करने के लिए मुंबई युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कांग्रेस के 13 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि बीकेसी पुलिस थाने के एक अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस से अनुमति लिए बिना सेबी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और तख्तियां दिखाईं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
कांग्रेस ने हाल ही में सेबी प्रमुख और उनके पति के खिलाफ कई आरोप लगाए हैं, जिसमें उनसे संबंधित एक कंसल्टेंसी फर्म से जुड़े हितों के टकराव का आरोप लगाया गया है।
भाषा रवि कांत रवि कांत माधव
माधव