मुंबई के व्यापारी से 96.50 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज

मुंबई के व्यापारी से 96.50 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 06:33 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 06:33 PM IST

ठाणे, 17 सितंबर (भाषा) मुंबई के एक व्यापारी से 96.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे जिले के डोम्बिवली में पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, विश्वम प्रॉपर्टीज के मालिक आरोपी मेहुल मोतीलाल जेठवा ने पिछले साल सितंबर में व्यापारी से 1.24 करोड़ रुपये के स्टील उत्पाद खरीदे, लेकिन कथित तौर पर उन्हें केवल 27.50 लाख रुपये का भुगतान किया।

शिकायत में कहा गया है कि जेठवा ने सितंबर 2023 और मई 2024 के बीच लेनदेन किया, लेकिन 96.50 लाख रुपये का बकाया चुकाने में विफल रहे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस सिलसिले में अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश