मुंबई : नौसेना के डॉकयार्ड में स्वदेशी फ्रिगेट पोत में लगी आग पर काबू पाया गया

मुंबई : नौसेना के डॉकयार्ड में स्वदेशी फ्रिगेट पोत में लगी आग पर काबू पाया गया

  •  
  • Publish Date - July 22, 2024 / 10:57 AM IST,
    Updated On - July 22, 2024 / 10:57 AM IST

मुंबई, 22 जुलाई (भाषा) मुंबई में नौसेना के डॉकयार्ड में मरम्मत के दौरान एक स्वदेशी फ्रिगेट पोत में आग लग गई, जिस पर जल्द ही काबू पा लिया गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम की है और इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

भारतीय नौसेना ने एक बयान में कहा कि आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। जहाज में ड्यूटी कर रहे कर्मी को मरम्मत कार्य के दौरान आग लगने का पता चला।

नौसेना ने कहा, ‘‘मुंबई के नौसैन्य डॉकयार्ड में 21 जुलाई की शाम को एक भारतीय नौसैन्य पोत की मरम्मत के दौरान उसमें आग लग गई।’’

अभी यह पता नहीं चला है कि आग के कारण जहाज को कितना नुकसान पहुंचा है।

नौसेना ने कहा, ‘‘जहाज के अग्निशमन दल ने तुरंत आग बुझाने की कवायद शुरू की। इस बाबत मुंबई के नौसैन्य डॉकयार्ड और इलाके की अन्य इकाइयों से दमकल कर्मियों की मदद ली गई। आग पर काबू पा लिया गया है और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’’

भाषा गोला पारुल

पारुल