मुंबई: अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, पासपोर्ट कार्यालय के सहयोग से बीकेसी में 70 बेंच लगाई गईं

मुंबई: अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, पासपोर्ट कार्यालय के सहयोग से बीकेसी में 70 बेंच लगाई गईं

  •  
  • Publish Date - October 8, 2024 / 10:46 AM IST,
    Updated On - October 8, 2024 / 10:46 AM IST

मुंबई, आठ अक्टूबर (भाषा) मुंबई में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने भारतीय क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के सहयोग से बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) क्षेत्र में 70 बेंच लगाई हैं।

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा कि ये बेंच दोबारा इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों से बनाई गई हैं तथा वीजा आवेदकों के लिए अनुभव को बेहतर बनाने की एक महत्वपूर्ण पहल का हिस्सा हैं।

अमेरिकी महावाणिज्य दूत माइक हैंकी ने मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) के प्रमुख और अन्य प्रमुख हितधारकों के साथ सोमवार को आयोजित एक समारोह के दौरान बेंच का उद्घाटन किया।

हैंकी ने कहा, ‘‘यह परियोजना केवल सुविधाओं के उन्नयन से कहीं अधिक है। यह एक ऐसा सहयोग है जो शहरी अपशिष्ट प्रबंधन और स्थिरता के अमेरिकी मिशन के लक्ष्यों के साथ संरेखित करते हुए वीजा आवेदन प्रक्रिया में सुधार करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और भारतीय क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय बीकेसी में प्रतिदिन हजारों आवेदनों पर कार्रवाई करते हैं।

वीजा आवेदक और उनके परिवार अक्सर अपनी बारी आने तक बाहर प्रतीक्षा करते हैं। बयान में कहा गया है कि इन 70 बेंच के लगाने का उद्देश्य आवेदकों के लिए सुविधा को बढ़ाना और समग्र अनुभव को बेहतर बनाना है।

इसके अलावा भविष्य में 50 कूड़ा पात्र स्थापित किए जाएंगे, एवेन्यू-एक पर अतिरिक्त बेंच और शौचालय की सुविधा दी जाएगी।

भाषा

खारी मनीषा

मनीषा