मुंबई, 22 जुलाई (भाषा) मुंबई के धारावी इलाके में सोमवार शाम बारिश के बीच, एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार बगल के एक मकान पर गिर गई, जिससे दो बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि घायलों में नौ माह का बच्चा कियांश पटवाल, पांच साल की लड़की मनप्रीत सिंह और अनीता सिंह (28) नामक महिला शामिल हैं। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि घटना शाम करीब सात बजकर 15 मिनट पर धारावी के लक्ष्मी बाग इलाके में स्थित पात्रा चॉल के पास हुई।
अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग, पुलिस, ‘बेस्ट’, स्थानीय वार्ड कार्यालय और अन्य एजेंसियों के कर्मचारियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।
भाषा खारी सुभाष
सुभाष