मुंबई, 27 जनवरी । अभिनेत्री रानी मुखर्जी की नयी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
फिल्म का निर्देशन ‘मेरे डैड की मारुति’ की निर्देशक आशिमा छिब्बर ने किया है। फिल्म इससे पहले तीन मार्च को रिलीज होने वाली थी।
read more: DJ रैली में आपस में भिड़े दो गुट। जमकर भांजी गई लाठी और डंडे। वीडियो हुआ वायरल..
‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ का निर्माण एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिषा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी तथा जी स्टूडियोज ने किया है।
जी स्टूडियोज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ की दुर्लभ तस्वीर। फिल्म अब 17 मार्च को रिलीज होगी। तमाम मुसीबतों से जूझकर हर कीमत पर अपने बच्चों को बचाने की एक महिला की कहानी का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए।’’
read more: 13 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप। नशीली गोली खिलाकर दो दरिंदो ने किया दुष्कर्म
स्टूडियो ने आगामी फिल्म से मुखर्जी की एक तस्वीर भी साझा की।
मुखर्जी आखिरी बार 2021 में यश राज फिल्म्स की ‘बंटी और बबली 2’ में नजर आई थीं।