मुंबई, 19 सितंबर (भाषा) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के सुरक्षा काफिले में घुसे मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना बीती रात बांद्रा में महबूब स्टूडियो और गैलेक्सी अपार्टमेंट के बीच हुई, जहां अभिनेता का घर है।
अभिनेता को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कई धमकियां मिली हैं और उन्हें मुंबई पुलिस द्वारा ‘वाई-प्लस’ सुरक्षा कवर प्रदान किया गया है। घटना के समय सलमान अपने घर लौट रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात लगभग 12.15 बजे जब काफिला महबूब स्टूडियो से गुजरा तो मोटरसाइकिल पर सवार उजैर फैज मोहिउद्दीन (21) ने सलमान की कार के पास जाने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने उसे चेतावनी दी, लेकिन वह खान की कार की ओर आता रहा।
अधिकारी ने बताया कि अभिनेता के अपने घर पहुंचने के बाद दो पुलिस वाहनों ने मोटरसाइकिल सवार का पीछा किया और उसे रोक लिया।
पूछताछ के दौरान बांद्रा पश्चिम निवासी मोहिउद्दीन ने पुलिस को बताया कि वह कॉलेज का छात्र है।
अधिकारी ने बताया कि मोहिउद्दीन के खिलाफ बांद्रा थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (लापरवाही से वाहन चलाकर दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालना) और धारा 281 (लापरवाही से गाड़ी चलाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की गई है।
सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर इस साल अप्रैल में बिश्नोई गिरोह से कथित तौर पर जुड़े मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोलीबारी की थी।
भाषा नेत्रपाल पवनेश
पवनेश