पालघर में फेंका हुआ कपड़ा गले में फंसने से बंदर की मौत

पालघर में फेंका हुआ कपड़ा गले में फंसने से बंदर की मौत

  •  
  • Publish Date - October 7, 2024 / 08:14 PM IST,
    Updated On - October 7, 2024 / 08:14 PM IST

पालघर, सात अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में पालघर जिले के सफाले क्षेत्र में तंदुलवाडी घाट में हाल ही में एक बंदर की मौत ने यह खतरा उजागर किया है कि लोग वन क्षेत्रों में भोजन और कपड़े जैसी चीजें फेंक रहे हैं, जिससे जानवरों को खतरा सकता है। एक पशु बचाव एनजीओ के पदाधिकारी ने सोमवार यह जानकारी दी।

सर्पमित्र सफल बचाव दल के सदस्य प्रशांत मानकर ने बताया कि बंदर जब पेड़ों पर खेल रहा था तो उसने सड़क किनारे फेंका हुआ एक कपड़ा उठा लिया और कपड़ा उसके गले में उलझ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा, ‘जैसा कि कुछ लोगों ने दावा किया है, उसने आत्महत्या नहीं की। जानवर इस तरह से अपना जीवन समाप्त नहीं करते। समस्या यह है कि सड़क के किनारे भोजन और अन्य सामान फेंकने से न केवल जानवरों तथा वाहनों के बीच खतरनाक संपर्क को बढ़ावा मिलता है, बल्कि उनकी प्राकृतिक भोजन खोजने की प्रवृत्ति भी बाधित होती है।’

भाषा योगेश माधव

माधव