मोदी के प्रधान न्यायाधीश के आवास पर पहुंचने से चकित हुई, पर मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा: सुले

मोदी के प्रधान न्यायाधीश के आवास पर पहुंचने से चकित हुई, पर मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा: सुले

  •  
  • Publish Date - September 12, 2024 / 07:09 PM IST,
    Updated On - September 12, 2024 / 07:09 PM IST

पुणे, 12 सितंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) की नेता और लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह यह जानकर चकित रह गईं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) के आवास पर पहुंचे, लेकिन उन्हें न्यायपालिका पर ‘पूरा भरोसा’ है।

प्रधानमंत्री मोदी गणेश उत्सव के अवसर पर बुधवार को प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ के दिल्ली स्थित आवास गए और पूजा-अर्चना की।

इस बारे में पूछे जाने पर सुले ने अपने निर्वाचन क्षेत्र बारामती में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी और प्रधान न्यायाधीश, दोनों लोग उम्र और अनुभव के लिहाज से मुझसे वरिष्ठ हैं, इसलिए टिप्पणी करना ठीक नहीं है। लेकिन इस तरह का कोई वाकया (प्रधानमंत्री का प्रधान न्यायाधीश के घर जाना) अभी तक सुनने को नहीं मिला था। मैं चकित भी थी, लेकिन मुझे अदालतों पर पूरा भरोसा है और आदरणीय सीजेआई ने प्राधानमंत्री को आमंत्रित करने से पहले जरूर विचार किया होगा।’’

राकांपा (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें वर्तमान सरकार पर भरोसा नहीं है, लेकिन उन्हें अदालतों पर भरोसा है।

राकांपा (एसपी) को नए संसद भवन में एक कार्यालय कक्ष आवंटित होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्टी को यह योग्यता के आधार पर मिला है।

सुले ने कहा, ‘‘हम संविधान में विश्वास करते हैं और प्रक्रियाओं के अनुसार संसद में काम करते हैं। संसदीय प्रक्रियाओं के अनुसार, मूल राकांपा (शरद) पवार साहब की है और राज्य के लोगों ने लोकसभा चुनावों में उनका समर्थन किया। योग्यता के आधार पर पार्टी को नए भवन में कार्यालय आवंटित किया गया।’’

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को एक कार्यालय कक्ष आवंटित करते समय सरकार ने उनके गुट की पहचान ‘शिवसेना – शिंदे’ के रूप में की। उन्होंने कहा कि अंत में सच्चाई की जीत होती है।

भाषा संतोष अविनाश

अविनाश