ठाणे में महिला पुलिसकर्मियों के लिए ‘मोबाइल रेस्टिंग वैन’ शुरू की गई

ठाणे में महिला पुलिसकर्मियों के लिए 'मोबाइल रेस्टिंग वैन' शुरू की गई

  •  
  • Publish Date - November 21, 2024 / 12:00 PM IST,
    Updated On - November 21, 2024 / 12:00 PM IST

ठाणे, 21 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस ने महिला कर्मियों के लिए एक ‘मोबाइल रेस्टिंग वैन’ शुरू की है, ताकि उन्हें लंबी ड्यूटी के दौरान आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जा सकें और माताओं को स्तनपान के लिए सुविधाजनक स्थान मिल सके। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को लॉन्च की गई इस वैन सेवा में एक महिला पुलिस चालक और एक महिला कांस्टेबल होंगी।

इसमें सुरक्षा और परिचालन दक्षता को प्राथमिकता दी जाएगी। इसमें सोफा-कम-बेड, एक शौचालय, बाथरूम, दो वॉश बेसिन और दो चेंजिंग रूम हैं।

अधिकारी ने बताया कि अगर यह सुविधा कारगर और उपयोगी साबित होती है, तो ठाणे के पांचों पुलिस जोन में से प्रत्येक में एक एक ऐसी वैन तैनात करने की योजना है।

भाषा

योगेश मनीषा

मनीषा