मनसे के कार्यकर्ताओं ने मराठी नहीं बोलने पर सुपरमार्केट के कर्मचारी को थप्पड़ मारा

मनसे के कार्यकर्ताओं ने मराठी नहीं बोलने पर सुपरमार्केट के कर्मचारी को थप्पड़ मारा

मनसे के कार्यकर्ताओं ने मराठी नहीं बोलने पर सुपरमार्केट के कर्मचारी को थप्पड़ मारा
Modified Date: March 26, 2025 / 09:10 am IST
Published Date: March 26, 2025 9:10 am IST

मुंबई, 26 मार्च (भाषा) राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर मराठी में बात न करने पर मुंबई के एक प्रमुख सुपरमार्केट स्टोर के एक कर्मचारी को थप्पड़ मारा। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार को अंधेरी (पश्चिम) के वर्सोवा में डी-मार्ट स्टोर में हुई।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में स्टोर कर्मचारी को एक ग्राहक से यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘मैं मराठी में नहीं बोलूंगा, मैं केवल हिंदी में बोलूंगा। तुम्हें जो करना है कर लो।’’

 ⁠

जब मनसे को कर्मचारी की टिप्पणियों के बारे में पता चला, तो पार्टी की वर्सोवा इकाई के अध्यक्ष संदेश देसाई के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक समूह स्टोर पर पहुंचा और कर्मचारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारा।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। अधिकारियों ने कहा कि स्टोर कर्मचारी ने बाद में अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी।

भाषा जोहेब शोभना

शोभना


लेखक के बारे में