मनसे, वीबीए और अन्य छोटे दल कोई प्रभाव छोड़ने में विफल रहे, ‘महायुति’ प्रचंड जीत की ओर अग्रसर

मनसे, वीबीए और अन्य छोटे दल कोई प्रभाव छोड़ने में विफल रहे, ‘महायुति’ प्रचंड जीत की ओर अग्रसर

  •  
  • Publish Date - November 23, 2024 / 03:21 PM IST,
    Updated On - November 23, 2024 / 03:21 PM IST

मुंबई, 23 नवंबर (भाषा) राजठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) राज्य विधानसभा चुनाव में प्रभाव छोड़ने में विफल रही, क्योंकि रुझानों में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ को भारी जीत मिलती दिख रही है।

समाजवादी पार्टी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) जैसी पार्टियां थोड़ी बेहतर स्थिति में नजर आ रही हैं। मनसे ने जहां 125 उम्मीदवार उतारे थे, वहीं वीबीए के 200 उम्मीदवार मैदान में थे।

मनसे को बड़ा झटका यह है कि पार्टी प्रमुख राजठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मुंबई की माहिम सीट पर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। राजू शेट्टी के नेतृत्व वाले स्वाभिमानी पक्ष ने 19 उम्मीदवार उतारे थे और यह पार्टी भी कोई प्रभाव छोड़ने में विफल रही। यह पार्टी किसानों के बीच, खासकर पश्चिमी महाराष्ट्र में, प्रभाव रखने के लिए जानी जाती है।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार, समाजवादी पार्टी, जन सुराज्य शक्ति और माकपा दो-दो सीट पर आगे चल रही हैं, जबकि एआईएमआईएम, राष्ट्रीय युवा स्वाभिमान पार्टी, भारतीय शेतकरी कामगार पक्ष और राजश्री शाहू विकास आघाडी एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं।

बीस नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में कुल 158 पार्टियों ने हिस्सा लिया था।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश