ठाणे, एक दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता अविनाश जाधव ने विधानसभा चुनावों में क्षेत्र में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए ठाणे और पालघर जिलों के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है।
जाधव ठाणे विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निवर्तमान विधायक संजय केलकर से हार गए।
जाधव ने कहा कि वह ठाणे और पालघर जिलों में चुनावों में मनसे की हार की जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं।
मनसे ने पूरे महाराष्ट्र में 125 उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन एक भी सीट हासिल करने में असफल रही।
भाषा
नोमान दिलीप
दिलीप