अमरावती: MLA Devendra Bhuyar on Girls महाराष्ट्र के अमरावती जिले के एक विधायक ने यह दावा करके विवाद खड़ा कर दिया है कि किसान के बेटे को कम सुंदर दुल्हन से समझौता करना पड़ता है क्योंकि अच्छी दिखने वाली लड़कियां ऐसे व्यक्ति से शादी करना पसंद करती हैं जिसके पास एक पक्की नौकरी हो। वरुड-मोर्शी सीट से निर्दलीय विधायक देवेंद्र भुयार ने मंगलवार को जिले की वरुड तहसील में एक सभा में किसानों की समस्याओं के बारे में बात करते समय यह टिप्पणी की।
MLA Devendra Bhuyar on Girls उपमुख्यमंत्री अजित पवार के समर्थक विधायक भुयार ने कहा, ‘‘अगर कोई लड़की सुंदर है, तो वह आपके और मेरे जैसे व्यक्ति को पसंद नहीं करेगी, बल्कि वह (अपने पति का चयन करते समय) नौकरी करने वाले व्यक्ति को पसंद करेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जो लड़कियां दूसरे नंबर पर हैं’’ यानी जो कुछ कम सुंदर हैं, वे किराने की दुकान या पान की दुकान चलाने वाले लोगों को पसंद करती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नंबर तीन की लड़की किसान के बेटे से शादी करना पसंद करेगी।’’ भुयार ने यह भी कहा कि केवल ‘‘सबसे निचले स्तर की’’ लड़कियां ही किसान परिवार के लड़के से शादी करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी शादी से पैदा हुए बच्चे भी सुंदर नहीं होते।
कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने महिलाओं के बारे में इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने के लिए भुयार की आलोचना की। अमरावती जिले से विधायक ठाकुर ने कहा, ‘‘अजित पवार और सत्ता में बैठे लोगों को अपने विधायकों को नियंत्रण में रखना चाहिए। महिलाओं का ऐसा वर्गीकरण कोई भी बर्दाश्त नहीं करेगा। समाज आपको सबक सिखाएगा।’’