Badlapur Sexual Assault Case: स्कूल में नाबालिग छात्राओं के साथ हुआ यौन शोषण, लोगों ने शुरू किया उग्र प्रदर्शन, रोक दी कई ट्रेनें

Badlapur Sexual Assault Case: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर से दो नाबालिग छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है।

  •  
  • Publish Date - August 20, 2024 / 04:29 PM IST,
    Updated On - August 20, 2024 / 04:29 PM IST

बदलापुर : Badlapur Sexual Assault Case: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर से दो नाबालिग छात्राओं के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। इस पूरी घटना को एक स्कूल के बाथरूम में सफाई कर्मी द्वारा अंजाम दिया गया है। इस घटना के विरोध में स्थानीय लोग ने गुस्से में है और प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग रेल रोको आंदोलन करके स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसके बाद बदलापुर रेलवे स्टेशन पर कई लोकल ट्रेनें रोक दी गईं।

यह भी पढ़ें : Dual WhatsApp on one smartphone: अब एक ही फोन पर दो-दो व्हाट्सप्प अकाउंट.. बस करनी होगी ये जरूरी सेंटिंग, आप भी करें ट्राई..

उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने दिए जांच के आदेश

Badlapur Sexual Assault Case: उधर, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके बाद वरिष्ठ आईपीएस आरती सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। इसी के साथ पुलिस कमिश्नर ने भी थाने को तुरंत एक प्रस्ताव बनाकर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने के लिए सबमिट करने के निर्देश दिए हैं। मामला ठाणे जिले के बदलापुर स्थित एक स्कूल का है। पुलिस के मुताबिक मामला सामने आने के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन परिजनों का कहना है कि इस संबंध में स्कूल प्रबंधन को आगे आकर माफी मांगनी चाहिए।

हिंसक हुआ प्रदर्शन

Badlapur Sexual Assault Case: मंगलवार की सुबह बदलापुर के निवासी स्कूल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्रित हुए। वे स्कूल के बाहर जमा होकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। हालांकि, प्रदर्शन जल्द ही हिंसक हो गया। भीड़ ने स्कूल पर पत्थरबाजी की और कथित तौर पर स्कूल में घुसकर संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें : Weather Update : छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया अलर्ट 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन स्थिति तेजी से बिगड़ती जा रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना स्थल पर केरोसिन भी पाया गया, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि भीड़ स्कूल में आग लगाने की कोशिश कर रही थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp