मंत्री नवाब मलिक की बेटी नीलोफर का खुला खत, लिखा ‘पेडलर की पत्नी कहा गया.. बच्चों ने दोस्त खो दिए’

मंत्री नवाब मलिक की बेटी नीलोफर का खुला खत, लिखा 'पेडलर की पत्नी कहा गया.. बच्चों ने दोस्त खो दिए'

  •  
  • Publish Date - November 6, 2021 / 06:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

मुंबई। Minister Nawab Malik’s daughter: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की बेटी नीलोफर मलिक खान ने खुला पत्र लिखा है। खत में उन्होंने जनवरी में एनसीबी द्वारा उनके पति समीर खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनके परिवार के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया था, उसे ‘अन्यायपूर्ण और गैरकानूनी’ बताया है।

read more: दुखद: टीम इंडिया को पंत जैसे स्टार खिलाड़ी देने वाले कोच तारक सिन्हा का निधन, किक्रेट जगत में शोक की लहर
समीर खान को 13 जनवरी को एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किया गया था, एनसीबी ने दावा किया कि समीर खान ने 194.6 किलोग्राम गांजा की खरीद, बिक्री की साजिश रची थी। समीर खान और 5 अन्य लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है।

Minister Nawab Malik’s daughter: नीलोफर ने इस लेटर का शीर्षक ‘फ्रॉम द वाइफ ऑफ एन इनोसेंट, द बिगनिंग’ रखा। उन्होंने लिखा, “मुझे स्पष्ट रूप से याद है कि यह 12 जनवरी था जब मेरे पति समीर खान को उनकी मां का फोन आया था जिसमें कहा गया था कि उन्हें अगले दिन एनसीबी द्वारा दफ्तर में बुलाया गया है। रास्ते में, जब समीर एनसीबी ऑफिस पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बहुत सारी मीडिया उनके आने का इंतजार कर रही है। परेशान होकर मैंने अपना हाथ खिड़की के शीशे में मार दिया, जिससे वह मेरे पैर पर गिर गया, जिस वजह से मुझे अपने पैर में 250 टांके लगाने पड़े, वे 15 घंटे मेरे और मेरे बच्चों के लिए बहुत परेशान करने वाले थे।

read more: LIVE Breaking News Update 6 November 2021 : भैयादूज के पावन पर्व पर शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट 

महीनों तक जेल में रखा

नवाब मलिक की बेटी ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पति की गिरफ्तारी के पीछे और भी बहुत कुछ है, उन्होंने दावा किया कि कोई ठोस सबूत न होने के बावजूद समीर को गिरफ्तार किया गया। इससे हमें काफी चोट पहुंची, तब हमें महसूस हुआ कि यह व्यक्तिगत तौर पर समीर से अधिक है। नीलोफर ने दावा किया कि उनके पति को सबूतों के अभाव में भी महीनों तक जेल में रखा गया।

नीलोफर ने आगे लिखा, अगले दिन मुझे सिक्योरिटी गार्ड से फोन आया कि हमारे दरवाजे पर एनसीबी अफसर आए हैं, वे हमारे घर और दफ्तर की तलाशी लेना चाहते हैं, जब तक मैं वहां पहुंची, वे हमारे दफ्तर में घुस चुके थे क्योंकि गार्ड के पास एक अतिरिक्त चाबी थी, नीलोफर खान ने दावा किया कि सामान को इधर-उधर फेंकने और दोनों जगहों की अच्छी तरह से जांच करने के बाद उन्हें कुछ भी नहीं मिला।

नीलोफर ने आरोप लगाया कि हमारे परिवार को ‘बहिष्कृत’ किया गया, हमारे लिए “पेडलर की पत्नी’ और ‘ड्रग तस्कर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया। हमारे बच्चों ने दोस्त खो दिए। नीलोफर ने ट्वीटर पर इस खुले पत्र को शेयर किया।

मंत्री मलिक का NCB चीफ समीर को चैलेंज, कहा- मेरे खिलाफ मानहानि का केस करें, मैं लड़कर फर्ज़ीवाड़ा सामने लाउंगा