नांदेड़ के मुखेड़ तालुका में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए

नांदेड़ के मुखेड़ तालुका में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 08:12 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 08:12 PM IST

नांदेड़, 25 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में शुक्रवार को 1.5 और 0.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप के कारण किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जिले के मुखेड़ तालुका के अंबुलगा (बु) में अपराह्न दो बजकर 43 मिनट पर और तीन बजकर 13 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए।

उन्होंने बताया, ‘भूकंप का केंद्र मुखेड़ कस्बे से 12 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व दिशा में था। भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं है।’

भाषा

योगेश दिलीप

दिलीप