आरएसएस संस्थापकों का स्मारक भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रवाद के मूल्यों को समर्पित : मोदी

आरएसएस संस्थापकों का स्मारक भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रवाद के मूल्यों को समर्पित : मोदी

आरएसएस संस्थापकों का स्मारक भारतीय संस्कृति एवं राष्ट्रवाद के मूल्यों को समर्पित : मोदी
Modified Date: March 30, 2025 / 11:00 am IST
Published Date: March 30, 2025 11:00 am IST

(तस्वीरों के साथ जारी)

नागपुर, 30 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि नागपुर स्थित ‘डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर’ उन लाखों स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया है।

‘डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर’ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापकों के स्मारक हैं।

 ⁠

मोदी ने स्मृति मंदिर में एक संदेश पुस्तिका पर लिखा कि ये स्मारक भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन के मूल्यों को समर्पित हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागपुर स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और इसके दूसरे सरसंघचालक एम एस गोलवलकर को समर्पित स्मारकों पर रविवार को पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, ‘‘आरएसएस के दो मजबूत स्तंभों का स्मारक उन लाखों स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा है जिन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं। यह स्थल परम पूज्य डॉ. हेडगेवार और पूज्य गुरुजी की यादों को संजोए हुए है।’’

आरएसएस के प्रशासनिक मुख्यालय रेशिमबाग स्थित स्मृति मंदिर में मोदी के साथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, संघ के पूर्व महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे।

भाषा

सिम्मी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में