‘मीडिया ट्रायल’ किसी का करियर खत्म कर सकता है : अजित पवार

'मीडिया ट्रायल' किसी का करियर खत्म कर सकता है : अजित पवार

  •  
  • Publish Date - January 21, 2025 / 09:20 PM IST,
    Updated On - January 21, 2025 / 09:20 PM IST

मुंबई, 21 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मंगलवार को कहा कि पत्रकारों को सनसनी फैलाने से बचना चाहिए क्योंकि ‘मीडिया ट्रायल’ किसी का करियर खत्म कर सकता है।

अजित पवार ने दक्षिण मुंबई स्थित राज्य सचिवालय में मंत्रालय एवं विधिमंडल वार्ताहार संघ के वार्षिक पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान करने के बाद अपने संबोधन में यह बात कही।

पवार ने कहा कि हाल के समय में मीडिया का चेहरा काफी बदल गया है। उन्होंने कहा कि मीडिया क्षेत्र पर कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का प्रभाव महत्वपूर्ण होगा।

वरिष्ठ पत्रकारों के लिए सम्मान योजना के तहत राशि बढ़ाने के निर्णय को लागू करने की वार्ताहार संघ के पदाधिकारियों की मांग का उल्लेख करते हुए पवार ने कहा कि जल्द ही इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री ने सैफ अली खान हमला मामले पर कहा कि बॉलीवुड अभिनेता के घर में घुसने वाला घुसपैठिया बांग्लादेश लौटने के लिए 50,000 रुपये मांग रहा था।

भाषा रवि कांत रवि कांत माधव

माधव