मुंबई, 28 अक्टूबर (भाषा) मुंबई के कुर्ला इलाके में शुक्रवार तड़के कपड़ों के एक गोदाम में भीषण आग लग गई।
नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना एलबीएस मार्ग पर डीलक्स होटल के सामने तीसरी गुलाब गली में हुई।
अधिकारी ने बताया, “अग्निशमन विभाग को तड़के करीब चार बजे आग लगने की सूचना मिली। दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।”
अधिकारी के मुताबिक,आग गोदाम से सटे पांच-छह व्यावसायिक स्थलों में फैल गई, हालांकि वहां ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं।
भाषा नोमान पारुल
पारुल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)