ठाणे जिले में बंद पड़ी फैक्टरी के अंदर व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला

ठाणे जिले में बंद पड़ी फैक्टरी के अंदर व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 06:33 PM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 06:33 PM IST

ठाणे, 18 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक बंद पड़ी फैक्टरी के अंदर से एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला है जिसके बाद पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की उम्र 40 से 50 वर्ष के बीच है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एक व्यक्ति अपने ग्राहक को लेकर आया था जो भिवंडी क्षेत्र में स्थित इस फैक्टरी परिसर में एक स्कूल खोलना चाहता था।

अधिकारी ने बताया कि जब वह व्यक्ति और ग्राहक अंदर गए तो उन्होंने फर्श पर एक व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव देखा।

निजामपुरा थाने के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।

भाषा योगेश धीरज

धीरज