ठाणे, सात अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को पहाड़ी के पास फेंक दिए जाने के आरोप में 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी रमेश उर्फ बाला श्यामलाल माली को रविवार देर रात कलवा से गिरफ्तार किया गया है।
कलवा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक उत्तेकर ने बताया कि 27 वर्षीय एक व्यक्ति का शव दो अक्टूबर को कलवा में एक पहाड़ी के नीचे मिला था और मृतक की पहचान भास्कर नगर निवासी राहुल उमेशकुमार प्रजापति के रूप में हुई।
उन्होंने बताया कि शव पर चोट के निशान हैं और उसे पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। कलवा पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में पुलिस टीम ने आरोपी और पीड़ित को उस इलाके में एक साथ घूमते हुए पाया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है।
भाषा
यासिर मनीषा
मनीषा