पारिवारिक विवाद के बाद व्यक्ति ने पिता की एसयूवी को अपनी कार से मारी टक्कर, पुलिस हिरासत में बेटा

पारिवारिक विवाद के बाद व्यक्ति ने पिता की एसयूवी को अपनी कार से मारी टक्कर, पुलिस हिरासत में बेटा

  •  
  • Publish Date - August 21, 2024 / 09:29 PM IST,
    Updated On - August 21, 2024 / 09:29 PM IST

मुंबई, 21 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मुंबई में पारिवारिक विवाद के बाद अपने पिता की स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) को अपनी कार से टक्कर मारने वाले 38 वर्षीय व्यक्ति को बुधवार को 23 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी सतीश कुमार शर्मा ने अपने पिता के वाहन के दरवाजे से टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया, फिर ‘यू-टर्न’ लेकर सफेद रंग की एसयूवी को सामने से टक्कर मार दी, जिससे वाहन में सवार परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोग घायल हो गए।

उसके पिता नौसेना से सेवानिवृत्त हुए थे और बदलापुर से दक्षिण मुंबई स्थित अपने घर लौट रहे थे, तभी कल्याण-बदलापुर रोड पर चिखलोली क्षेत्र में सतीश ने अपनी गाड़ी से अपने पिता की एसयूवी को टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि बेटे ने ऐसा घरेलू विवाद के कारण किया।

सतीश को हत्या के प्रयास और भारतीय न्याय संहिता की अन्य धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया और बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे 23 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

भाषा योगेश सुरेश

सुरेश