12वीं मंजिल से कूदकर शख्स ने की आत्महत्या, मौत की वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
बुजुर्ग ने 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की
Elderly man commits suicide Mumbai : मुंबई। मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र मलाड़ में रविवार को एक ऊंची इमारत के 12वें तल से 73 साल के एक बुजुर्ग ने कथित रूप से छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मार्वे रोड पर स्थित ला रागिला भवन में यह घटना घटी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ मृतक की पहचान तलाक्षी रामजी चेडा के रूप में हुई। वह पिछले कुछ दिनों से परेशान थे क्योंकि वह धर्म का सही ढंग से पालन नहीं कर पा रहे थे। उनका उपचार चल रहा था।’’
पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा भारी, आशिक ने चाकू की नोक पर महिला और उनके बेटे को बनाया बंधक

Facebook



