नवी मुंबई में बम विस्फोट की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

नवी मुंबई में बम विस्फोट की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 08:04 PM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 08:04 PM IST

ठाणे, एक दिसंबर (भाषा) नवी मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर सिलसिलेवार बम विस्फोट की धमकी देने के आरोप में रविवार को एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान क्रिस्टोफर एंथनी डायस (34) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी ने सुबह लगभग पांच बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष को जब फोन किया तब वह समय शराब के नशे में था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल नंबर का कोपरखैराने इलाके से पता लगा लिया और कॉल करने वाले की पहचान कर ली।

पुलिस ने निषेध अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

अधिकारी ने बताया कि अब तक इस सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

भाषा देवेंद्र नरेश

नरेश