ठाणे अदालत में अग्रिम जमानत के लिए फर्जी दस्तावेज जमा कराने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज

ठाणे अदालत में अग्रिम जमानत के लिए फर्जी दस्तावेज जमा कराने वाले व्यक्ति पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - March 22, 2025 / 11:40 AM IST,
    Updated On - March 22, 2025 / 11:40 AM IST

ठाणे, 22 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत में गिरफ्तारी से पहले जमानत के लिए फर्जी दस्तावेज पेश करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अदालत के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर कृष्ण पेनुरकर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 318(4) (छलपूर्वक पहचान छिपाना), 336(2) (जालसाजी), 227 (झूठे साक्ष्य देना) और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 18 फरवरी को गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए आवेदन किया था जिसके लिए हलफनामे और अन्य आवश्यक दस्तावेज संलग्न किए गए थे।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान ये दस्तावेज फर्जी पाए गए।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा राखी सिम्मी

सिम्मी