छात्रा का पीछा करने और छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

छात्रा का पीछा करने और छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 02:56 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 02:56 PM IST

ठाणे, 23 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में 12 वर्षीय छात्रा का पीछा करने और उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बतााया कि आरोपी की पहचान सफीउल्लाह मतीउल्लाह अंसारी (22) के रूप में हुई है और उसके खिलाफ मंगलवार को शांतिनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘अंसारी ने 19 अक्टूबर को पहली बार पीड़िता को उसके स्कूल के खेल के मैदान में परेशान किया और उसे गलत तरीके से छुआ। तीन दिन बाद जब वह परीक्षा देने के बाद अपनी मौसी के साथ स्कूल से घर लौट रही थी, तो आरोपी ने उसका पीछा किया और उसके साथ छेड़छाड़ की।’’

उन्होंने बताया कि जब छात्रा की मौसी ने आरोपी के व्यवहार पर आपत्ति जताई तो उसने दोनों के साथ दुर्व्यवहार किया तथा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 74 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 78 (पीछा करना) और 351 (आपराधिक धमकी) के अलावा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उसने बताया कि इस मामले की जांच जारी है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश