पुणे, नौ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में पुणे के स्वरगेट इलाके में एक जैन मंदिर से सोने के आभूषण चोरी करने के आरोप में मुंबई के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने आरोपी की पहचान दक्षिण मुंबई के गिरगांव निवासी नरेश जैन के रूप में की है, जिसके खिलाफ 8-10 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
स्वरगेट पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक युवराज नांद्रे ने कहा, ‘‘पंद्रह नवंबर को एक जैन मंदिर की मूर्ति से सोने का मुकुट और सोने की चेन चोरी हो गई। उसी दिन तीन-चार अन्य मंदिरों में भी ऐसे आभूषण चोरी करने की कोशिश की गई। सीसीटीवी फुटेज की जांच से हमें एक ऐसे व्यक्ति का पता लगाने में मदद मिली जो जैन साधक के रूप में घूम रहा था।’’
नांद्रे ने बताया कि पुलिसकर्मी सहर केकन से मिली सूचना के आधार पर जैन साधक को गिरगांव से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से 4.20 लाख रुपये मूल्य का सोने का मुकुट और चेन बरामद की गई।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपी ने दावा किया है कि उसने आर्थिक तंगी से उबरने के लिए चोरी की। उस पर मुंबई के घाटकोपर और डोंबिवली में 8-10 ऐसी वारदातें करने का भी आरोप है।’’
भाषा रवि कांत सुरेश
सुरेश