लातूर, 28 फरवरी (भाषा) लातूर में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सहायक निरीक्षक विट्ठल दुरपड़े ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर निलंगा तहसील के हलगारा गांव में हुई।
औरद शाहजानी थाने के प्रभारी ने बताया, ‘‘आरोपी करीम इमाम मुवा (28) ने बच्ची से दुकान से सुपारी लाने को कहा था लेकिन दुकान बंद थी जिससे बाद बच्ची रुपये लौटाने उसके घर गई जहां मुवा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसे भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है।’’
भाषा यासिर शोभना
शोभना