ठाणे (महाराष्ट्र), एक अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित एक थाने में एक महिला कांस्टेबल और अस्पताल में एक अन्य व्यक्ति पर हमला करने के आरोपी 42 वर्षीय व्यक्ति ने एक अन्य पुलिसकर्मी पर भी हमला किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उल्हासनगर के सेंट्रल अस्पताल में उपचाराधीन बाबासाहेब सोनवणे ने सोमवार को गार्ड ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी पर कथित तौर पर हमला किया।
सेंट्रल पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक शंकर अवताडे ने बताया कि जब पुलिसकर्मी आरोपी के छुट्टी के कागजात तैयार कर रहा था, तब सोनवणे ने उसके सिर पर वार करने से पहले उससे पूछा कि क्या वह उसका (सोनवणे का) मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर रहा है।
सोनवणे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 132 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) और 118(1) (खतरनाक हथियारों या साधनों से जानबूझकर चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत एक नयी प्राथमिकी दर्ज की गई है, जो पिछले एक सप्ताह में तीसरी है।
पुलिस ने बताया कि सोनवणे को पहली बार तब गिरफ्तार किया गया था जब वह 26 सितंबर को ठाणे जिले के विट्ठलवाड़ी पुलिस थाने में घुस गया था और कथित तौर पर एक महिला कांस्टेबल पर धारदार हथियार से हमला करके उसे बुरी तरह घायल कर दिया था। पुलिस ने बताया कि उससे पहले उसने खुद को भी घायल कर लिया था। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि 28 सितंबर को अस्पताल में उपचार के दौरान आरोपी सोनवणे ने बगल के बिस्तर पर लेटे 28 वर्षीय एक अन्य मरीज पर कथित तौर पर लोहे का स्टूल फेंक दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि उक्त मरीज दुकानदार है और उसके माथे, जबड़े तथा नाक पर चोटें आईं जबकि उसके दो दांत भी टूट गए।
पुलिस निरीक्षक अवताडे ने बताया कि आरोपी को अब जेल भेज दिया गया है।
भाषा अमित माधव
माधव