ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

ठाणे में पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुआ आरोपी वाराणसी से पकड़ा गया

  •  
  • Publish Date - October 18, 2024 / 09:21 AM IST,
    Updated On - October 18, 2024 / 09:21 AM IST

ठाणे, 18 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फरार हुए 27 वर्षीय आरोपी को करीब 10 दिन बाद वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ठाणे पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी शैलेश साल्वी ने बताया कि आरोपी विक्की बबन लोंढे ने आठ अक्टूबर को अंबरनाथ इलाके में स्थित अपने घर में अपनी पत्नी रूपाली विक्की लोंढे (26) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने खुफिया जानकारी की मदद से आरोपी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया और उसे ठाणे लाया जा रहा है।

विक्की और रूपाली का करीब तीन साल पहले विवाह हुआ था और वे अपनी एक साल की बेटी के साथ अंबरनाथ शहर के पालेगांव इलाके में एक आवासीय परिसर में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि विक्की अपनी पत्नी से इस बात से नाराज था कि वह उनके बच्चे की कथित रूप से ठीक से देखभाल नहीं कर रही थी।

भाषा सिम्मी सुरभि

सुरभि