मुंबई, 27 मार्च (भाषा) विवादों से घिरे स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बृहस्पतिवार को मुख्यधारा की मीडिया को गिद्ध करार देते हुए दावा किया कि यह सत्तारूढ़ पार्टी की ‘‘भ्रामक प्रचार करने की इकाई’’ है।
कामरा ने अपने स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘नया भारत’ में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए टिप्पणी की थी, जिसे लेकर विवाद पैदा हो गया है। उन्होंने मुख्यधारा की मीडिया पर अपना गुस्सा निकालने के लिए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ का सहारा लिया।
कामरा (36) ने दावा किया, ‘‘जो लोग उद्धरण के लिए परेशान हैं, उनके लिए मैं बता दूं कि इस समय मुख्यधारा की मीडिया सत्तारूढ़ पार्टी की गलत सूचना फैलाने वाली शाखा के अलावा और कुछ नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘वे गिद्ध हैं जो ऐसे मुद्दों पर खबर प्रसारित करते हैं, जो इस देश के लोगों के लिए मायने नहीं रखते। अगर वे सभी कल से लेकर अनंत काल तक अपनी दुकानें बंद कर दें तो वे देश, इसके लोगों और अपने बच्चों पर एहसान करेंगे।’’
स्टैंड अप कॉमेडियन ने मुख्यधारा की मीडिया के खिलाफ अपनी नाराजगी के लिए कोई विशेष कारण या उदाहरण नहीं बताया।
कामरा ने बुधवार को कॉमेडी स्पेशल से एक नया वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी नीतियों की आलोचना करने के लिए फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ के ‘‘हवा हवाई’’ गाने की पैरोडी की है।
कामरा ने यूट्यूब पर एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है, जिसमें दिख रहा है कि उनका नया वीडियो ‘‘नया भारत’’ कॉपीराइट प्रतिबंधों के कारण ब्लॉक कर दिया गया है और इसलिए दर्शकों को दिखाई नहीं दे रहा है एवं कॉपीराइट दावों के कारण, वीडियो से राजस्व भी नहीं मिल पाएगा।
कामरा के ‘नया भारत’ वीडियो में शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में विभाजन सहित महाराष्ट्र में हाल के राजनीतिक घटनाक्रमों का मखौल उड़ाया गया था और इस वीडियों को पांच दिनों में यूट्यूब पर 82 लाख बार से अधिक बार देखा गया।
शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार की रात मुंबई के खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जहां कामरा का शो हुआ था, साथ ही उस होटल को भी नुकसान पहुंचाया जिसके परिसर में यह क्लब स्थित है।
भाषा धीरज सुरेश
सुरेश