महायुति की ‘सुनामी’ से महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विहीन होने की संभावना |

महायुति की ‘सुनामी’ से महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विहीन होने की संभावना

महायुति की ‘सुनामी’ से महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विहीन होने की संभावना

:   Modified Date:  November 23, 2024 / 08:28 PM IST, Published Date : November 23, 2024/8:28 pm IST

मुंबई, 23 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ‘महायुति’ की प्रचंड जीत के बाद राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विहीन होने की संभावना है, क्योंकि सत्तारूढ़ गठबंधन के बाहर कोई भी पार्टी इस पद के लिए अनिवार्य न्यूनतम 29 सीटें नहीं जीत पाई है।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विपक्षी महाविकास आघाडी (एमवीए) की घटक शिवसेना (उबाठा) ने 17 सीटें जीती हैं और तीन पर आगे चल रही है। शाम सात बजे तक 288 में से 220 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके थे।

आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा ने 95 सीटें जीती हैं और 38 पर आगे है, जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना 44 सीटों पर विजयी हुई है और 13 पर बढ़त बनाए हुए है। ‘महायुति’ के तीसरे घटक अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 35 सीटें जीती हैं और छह पर आगे है।

एमवीए में शामिल कांग्रेस ने 10 सीटें जीती हैं और पांच पर आगे है, जबकि शरद पवार की राकांपा (एसपी) ने आठ सीटें जीती हैं और दो पर आगे है।

भाषा शफीक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)