किसानों की आत्महत्या के मामले में महायुति पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए: कांग्रेस

किसानों की आत्महत्या के मामले में महायुति पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए: कांग्रेस

किसानों की आत्महत्या के मामले में महायुति पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए: कांग्रेस
Modified Date: April 12, 2025 / 08:57 pm IST
Published Date: April 12, 2025 8:57 pm IST

मुंबई, 12 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने शनिवार को दावा किया कि नांदेड़ के एक किसान ने बैंक द्वारा ऋण वसूली के उस पर दबाव बनाए जाने के कारण आत्महत्या कर ली।

सपकाल ने मांग की कि ऐसी घटनाओं के लिए सरकार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सूखा, जल जीवन योजना के विफल होने से पानी की कमी और गांवों में नौकरियों के आभाव से जूझ रहा है।

 ⁠

सपकाल ने आरोप लगाया, ‘‘ट्रिपल इंजन’ वाली सरकार लोगों से बड़े-बड़े वादे करके सत्ता में आई थी, लेकिन उसने लोगों के साथ विश्वासघात किया है। सरकार ने प्यारी बहनों, मजदूरों और किसानों के साथ धोखा किया है।’’

उन्होंने दावा किया कि फसल के लिए उचित मूल्य, फसल बीमा मुआवजा और ऋण माफी की कमी होने से किसानों के लिए विनाशकारी संकट उत्पन्न हो रहे हैं, जिससे वे अपनी जीवन लीला समाप्त कर रहे हैं।

सपकाल ने आरोप लगाया, ‘‘नांदेड़ जिले में धर्माबाद तालुका के पाटोदा थडी के किसान हरिदास विश्वम्भर बोम्बले की आत्महत्या कुछ और नहीं बल्कि सरकार द्वारा मजबूर कर कराया गया बलिदान है।’’

उन्होंने मांग की कि किसानों के ऐसे आत्महत्या के मामलों में सरकार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए।

सपकाल ने दावा किया कि बोम्बाले ने बैंक द्वारा ऋण वसूली के लिए दबाव बनाए जाने के कारण उसने आत्महत्या कर ली।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘सरकार ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई नहीं की है। न तो कोई सहायता दी है और न ही कर्जमाफी के वादे पूरे किए हैं। जीवन असहनीय होने से किसान फांसी लगाने पर मजबूर हो रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों को दिल्ली जाकर राज्य के लिए विशेष पैकेज सुनिश्चित करना चाहिए तथा किसानों की मदद करनी चाहिए।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन


लेखक के बारे में