‘महायुति’ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तैयार : एकनाथ शिंदे

‘महायुति’ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तैयार : एकनाथ शिंदे

  •  
  • Publish Date - October 11, 2024 / 06:11 PM IST,
    Updated On - October 11, 2024 / 06:11 PM IST

मुंबई, 11 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ऐतिहासिक जीत से उत्साहित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाला सत्तारूढ़ गठबंधन ‘महायुति’ राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक मुक्के ने हरियाणा में विपक्ष को धराशायी कर दिया और महाराष्ट्र में भी ऐसा ही होगा।

शिंदे ने रायगढ़ जिले से सटे उलवे में बन रहे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारतीय वायुसेना के विमान के सफलतापूर्वक उतरने को देखने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार 31 मार्च, 2025 की निर्धारित समय सीमा से पहले हवाई अड्डे से वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने का प्रयास कर रही है।

शिंदे, शिवसेना, भाजपा और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन वाली सरकार की अगुवाई कर रहे हैं।

शिंदे ने राज्य विधानसभा चुनावों के संदर्भ में कहा, “आज (शुक्रवार को) भारतीय वायुसेना का सी295 विमान नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की हवाई पट्टी पर सफलतापूर्वक उतरा। हम ‘मुकाबले और उड़ान’ दोनों के लिए तैयार हैं।”

हवाई अड्डे के संचालक के अनुसार, परिवहन विमान सी295 अपराह्न 12 बजकर 14 मिनट पर दक्षिणी हवाई पट्टी 26 पर उतरा।

हवाई अड्डे के संचालक ने इसे एक बड़ी उपलब्धि करार दिया।

विमान को पानी की बौछार से सलामी दी गई। इस हवाई अड्डे का विकास अदाणी समूह द्वारा किया जा रहा है। इस हवाई अड्डे से अगले साल की शुरुआत में वाणिज्यिक परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।

शिंदे ने इस हवाई अड्डे को लोगों के लिए एक बड़ा उपहार बताते हुए कहा कि एक बार इस हवाई अड्डे के शुरू हो जाने पर व्यस्त रहने वाले मुंबई हवाई अड्डे पर भीड़भाड़ काफी कम हो जाएगी।

शिंदे ने हरियाणा में भाजपा की शानदार जीत का जिक्र करते हुए कहा, “मोदी ने एक ऐसा मुक्का मारा कि विपक्ष के होश उड़ गए। महाराष्ट्र में भी ऐसा ही होना चाहिए।”

शिंदे ने कहा कि महायुति लोगों से पिछले दो वर्ष में उनकी सरकार द्वारा किए गए कार्यों की तुलना महाविकास अघाडी (एमवीए) की उपलब्धियों से करने का आग्रह करके वोट मांगेगा। एमवीए ढाई साल तक सत्ता में था।

एमवीए में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल है।

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को मोदी सरकार के पिछले दस वर्ष के प्रदर्शन पर भी फैसला करना चाहिए।’’

उन्होंने विपक्ष पर ‘लाडकी बहिन’ जैसी योजनाओं के बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाया।

यह योजना पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक सहायता प्रदान करती है।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव अगले महीने हो सकते हैं।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव