महायुति के घटक दल स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं: अजित पवार

महायुति के घटक दल स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं: अजित पवार

  •  
  • Publish Date - July 22, 2024 / 12:48 AM IST,
    Updated On - July 22, 2024 / 12:48 AM IST

पुणे, 21 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को कहा कि उनके नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सहित महायुति के घटक दल स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं।

अजित पवार ने पिंपरी चिंचवाड़ शहर में राकांपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्र चुनाव लड़ने से कार्यकर्ताओं को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा, ”भले ही हम लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ते हैं, लेकिन महायुति के सदस्य स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं।”

स्थानीय निकाय चुनाव के तहत नगर पालिका परिषदों, नगर पंचायतों और जिला परिषदों के चुनाव कराए जाते हैं, हालांकि अभी तक चुनाव की तारीख तय नहीं की गई है।

सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल हैं।

भाषा प्रीति अमित

अमित