महाराष्ट्र में महायुति के सहयोगी अब भी आठ सीटों पर बातचीत कर रहे हैं : बावनकुले

महाराष्ट्र में महायुति के सहयोगी अब भी आठ सीटों पर बातचीत कर रहे हैं : बावनकुले

  •  
  • Publish Date - October 26, 2024 / 05:05 PM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 05:05 PM IST

मुंबई, 26 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शनिवार को कहा कि अगले महीने होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों के लिए महायुति के तीन घटक दलों के बीच सात से आठ सीटों पर बातचीत अब भी जारी है।

पत्रकारों से यहां बातचीत करते हुये पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा रविवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करेगी।

महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतगणना तीन दिन बाद होगी।

महायुति के तीन सहयोगियों में से दो – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना – ने अलग-अलग अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जबकि तीसरे सहयोगी, अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अब तक उम्मीदवारों की दो सूची जारी की हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सात से आठ सीटों पर अब भी चर्चा चल रही है। हम एक परिवार की तरह लड़ रहे हैं – बड़े भाई और छोटे भाई सहित सभी को साथ लेकर। भाजपा की दूसरी सूची कल जारी की जाएगी और हम एक संयुक्त घोषणापत्र भी जारी करेंगे।’’

बावनकुले ने विपक्षी महा विकास आघाडी के कथित फॉर्मूले का मज़ाक उड़ाया, जिसमें तीनों सहयोगी 90-90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने दावा किया, ‘हमने सुना है कि राहुल गांधी ने सीट बंटवारे की बातचीत को ठीक से न संभालने के कारण राज्य के नेताओं को निकाल दिया।’

उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन के विपरीत एमवीए के पास कोई विकास एजेंडा नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘विकास के दृष्टिकोण के बजाय, विपक्षी गठबंधन इस बात पर चर्चा करता है कि मुख्यमंत्री कौन होगा और मंत्री पद किसे मिलेगा। एमवीए की फर्जी कहानी, जो इस साल के लोकसभा चुनावों के दौरान कारगर रही, अब काम नहीं करेगी।’’

बावनकुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे का फिर से मुख्यमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं होगा क्योंकि उनके सहयोगी उनकी इच्छा का समर्थन नहीं करते हैं।

भाषा रंजन माधव

माधव