महाराष्ट्र : ऑनलाइन जालसाज ने नौकरी का झांसा दे कर महिला से पांच लाख रुपये ठगे

महाराष्ट्र : ऑनलाइन जालसाज ने नौकरी का झांसा दे कर महिला से पांच लाख रुपये ठगे

  •  
  • Publish Date - January 13, 2023 / 02:06 PM IST,
    Updated On - January 13, 2023 / 02:06 PM IST

ठाणे, 13 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 26 वर्षीय एक महिला से एक अज्ञात ऑनलाइन जालसाज ने नौकरी का झांसा देकर पांच लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उनके मुताबिक, महिला ने पुलिस को बताया कि उसने चार जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नौकरी का विज्ञापन देखा। जिस वेबसाइट पर विज्ञापन निर्देशित किया गया था, उसने नौकरी पाने से पहले कुछ शुरुआती भुगतानों की मांग की थी।

महिला ने अगले छह दिनों में कुल 5,38,173 रुपये का भुगतान किया। लेकिन जब उसने दिए गए नंबरों पर संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला।

ठगे जाने का अहसास होने पर महिला ने शहर के चीतलसर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा