नासिक, पांच जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक में रविवार को सरकारी अस्पताल परिसर में 25-वर्षीय एक महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान कविता उमेश अहिवाले के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘उसने नासिक जिला सरकारी अस्पताल परिसर में आरोग्य भवन के पास एक पेड़ से दुपट्टे से फांसी लगा ली। घटना के बारे में दो बजे पता चला। पंचनामा किया गया है और आगे की जांच जारी है।’’
भाषा शुभम सुरेश
सुरेश