मुंबई । महाराष्ट्र में राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान की तारीख बदलकर 16 अक्टूबर कर दी है। पहले मतदान 13 अक्टूबर को होना था। एसईसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि मतगणना 14 अक्टूबर के बजाय 17 अक्टूबर को होगी। मतदान 1,166 ग्राम पंचायतों या ग्राम स्तर की निर्वाचित शासी निकायों के लिए होगा।
खबर महाराष्ट्र अदालत प्रतिमा मूर्तिकार
3 hours agoधनंजय मुंडे ने भुजबल से मुलाकात की
6 hours ago