Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: बेटे के लिए देंगे अपनी सीट की कुर्बानी! यहां से चुनाव लड़ सकते हैं अजित पवार

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: बेटे के लिए देंगे अपनी सीट की कुर्बानी! यहां से चुनाव लड़ सकते हैं अजित पवार

  •  
  • Publish Date - August 16, 2024 / 02:23 PM IST,
    Updated On - August 16, 2024 / 02:28 PM IST

नई दिल्ली: Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024 आगामी दिनों महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने को है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है। विधानसभा चुनाव को लेकर आज तारीखों का भी ऐलान हो सकता है। इसी बीच खबर आ रही है कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी नेता अजित पवार विधानसभा चुनाव से दूरी बना सकते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, ये संकेत अजित पवार ने दिया है।

Read More: Uttarakhand : कोलकाता जैसा एक और कांड, नर्स की रेप के बाद हत्या, लाश मिलने पर खुला राज

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024 दरअसल, पुणे में मीडिया से बात करते हुए अजीत पवार ने कहा कि बारामती से उनके बेटे की संभावित उम्मीदवारी जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा, “मुझे चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैंने सात से आठ चुनाव लड़े हैं। अगर जय के बारे में जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं की मांग है तो एनसीपी का संसदीय बोर्ड फैसला लेगा। जो भी फैसला होगा हम उसका सम्मान करेंगे।”

Read More: सपा प्रमुख से मिला छेड़छाड़ मामले का आरोपी, कहा: यादव होने के कारण फंसाया गया 

अजीत पवार किस सीट से लड़ेंगे चुनाव?

रिपोर्टों के अनुसार, वह अहमदनगर जिले के कर्जत-जामखेड निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़कर रणनीतिक कदम उठा सकते हैं। यह मौजूदा विधायक रोहित पवार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी, जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के राम शिंदे को हराकर सीट जीती थी। अजीत पवार के कर्जत-जामखेड से चुनाव लड़ने की संभावना रोहित पवार के ट्वीट के बाद तेज हो गई है।

Read More: Congress Gau Satyagraha : मवेशी लेकर सड़कों पर उतरे छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी, कहीं कलेक्ट्रेट तो कहीं SDM दफ्तर में छोड़कर लौटे, जानें ऐसा क्यों कर रही कांग्रेस 

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में लाडली योजना के ऐलान के बाद सुर्खियों में आए अजित पवार इन दिनों राज्य में जन सम्मान यात्रा पर है। पिछले दिनों उन्होंने बारामती सीट पर लोकसभा चुनावों में फैमिली फाइट होने को गलत करार दिया था। पवार ने कहा था कि सुप्रिया के सामने पत्नी को सुनेत्रा को लड़ाना सही नहीं था। इस स्वीकारोक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए रोहित पवार ने कहा, “मुझे यकीन था कि सुप्रिया ताई के खिलाफ सुनेत्रा काकी को मैदान में उतारने का फैसला दादा का नहीं था। आपने एक साक्षात्कार में स्वीकार किया है कि यह एक गलती थी, लेकिन आपके सहयोगी कहते रहते हैं कि यह दादा का फैसला था। हालांकि आप इसे गलती कहते हैं, लेकिन वास्तव में यह दिल्ली में बैठे गुजरात के नेताओं के दबाव के कारण था। अब, विधानसभा चुनावों के लिए मेरे निर्वाचन क्षेत्र को लेकर आप पर भी इसी तरह के दबाव की बात हो रही है।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो