मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीड और धुले जिले में अलग-अलग मुद्दों को लेकर विरोध कर रहे दो लोगों ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों की मौजूदगी में आत्मदाह करने की कोशिश की। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने मंत्री दत्तात्रेय भारणे के काफिले के सामने खुद को आग लगाने की कोशिश की। भारणे बीड में सरकारी विश्राम गृह की ओर जा रहे थे।
एक अधिकारी ने बताया कि नितिन मुजमुले नाम के व्यक्ति ने बीड नगर पालिका में घोटाले का आरोप लगाते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीता अंधारे को पद से हटाने की मांग की।
उन्होंने बताया कि जैसे ही मंत्री का काफिला डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर भवन पहुंचा, मुजमुले ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगाने की कोशिश की, हालांकि आसपास के पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इसी तरह की घटना धुले में हुई, जहां वावद्य पाटिल नाम के एक व्यक्ति ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आत्मदाह करने का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि पाटिल ने संरक्षक मंत्री जयकुमार रावल की मौजूदगी में ध्वजारोहण समारोह में आत्मदाह का प्रयास किया।
अधिकारी के मुताबिक, पाटिल शिरपुर शहर में गौशालाओं से मवेशियों की तस्करी को लेकर पुलिस की कथित निष्क्रियता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था।
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद दोनों लोगों को हिरासत में ले लिया गया, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।
भाषा जितेंद्र पारुल
पारुल
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)